India vs Bangladesh: Deepak Chahar becomes second Indian to take T20I Hat-trick | वनइंडिया हिंदी

2019-11-11 257

IND vs BAN: Deepak Chahar becomes second Indian to take T20I Hat-trick nly the second Indian to clinch a hat-trick in Twenty-20 international cricket. Best figures by a bowler in T20I cricket. A six-wicket haul to help his team seal the T20I bilateral series. This the list of achievements of Deepak Chahar in the third T20I at the V.C.A. Stadium in Nagpur, where India beat Bangladesh by 30 runs to clinch the three-match bilateral series 2-1. Chahar laid the foundation of the hat-trick by dismissing Shafiul Islam off the last ball. in the 18th over. This dismissal was almost an action replay of his third wicket as he pitched it short and enticed the batsman to smash it out of the park with a horizontal bat shot.

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया,जहां भारतीय टीम ने बाजी मारी..टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश को 30 रन से करारी शिकस्त देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली..इस सीरीज में और खासकर इस मैच में दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी कर हैट्रिक अपने नाम की और इतिहास रच दिया..तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकार अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली हैट्रिक ली..आपको बता दे भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पहली हैट्रिक है, जो कि भारतीय टीम के लिए एक इतिहास बन गया है..टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे पहले हरभजन सिंह ने हैट्रिक ली, जबकि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में चेतन शर्मा ने भारत के लिए हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था

#INDvsBAN #DeepakChahar #ChaharHat-trick